एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 21/20 दिनाँक 02.02.02020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत थाना जोगिन्दरनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुका के पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत राशीम सपुत्र श्री चमन लाल निवासी गावं व डाकघऱ परागपुर, तहसील देहरा जिला काँगडा से 71 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. विजेन्द्र ठाकुर अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
मारपीट का मामला
- अभियोग संख्या 22/20 दिनाँक 02.02.2020 अधीन धारा 341,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता किशोरी लाल सपुत्र श्री जवाहर निवासी सागौड तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की दिनाँक 02.02.2020 समय करीब 12.45 बजे शाम जब यह गाँव बीरनु में मौजूद था तो मंगत राम सपुत्र श्री आदम राम निवासी बीरनु तहसील निहरी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। मु.आ. केशर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।