आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 120/19 दिनांक 28.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में निरीक्षक गोपाल चन्द प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम थुनाग बाजार में मौजूद था तो खिमी देवी पत्नी श्री अली राम निवासी गनाश तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की किरयाने की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । निरीक्षक गोपाल प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 177/19 दिनांक 28.12.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेमराज सुपुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी धार डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.12.19 को एक ट्रक न0( एच0पी011-5150) जिसे ड्राईवर राजू सुपुत्र श्री नूरदीन निवासी सरकाघाट जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और कार न0 (एच0पी033डी0-0820) को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 आलमगिर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला
अभियोग संख्या 136/19 दिनांक 28.12.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में आ0 रणधीर न0 280 पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.12.19 को जब यह जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कटौला-बग्गी रोड़ पर मौजूद था तो पाया कि धनदेव सुपुत्र श्री आमटे राम निवासी नगवारी डाकघर कटौला तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने सड़क के साथ ही पत्थरों का ढेर लगा रखा है जिस कारण पैदल आने-जाने वालो और यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी। आ0 रणधीर न0 280 पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 362/19 दिनांक 28.12.19 अधीन धारा 451, 323,504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनिता देवी पत्नी श्री परमजीत निवासी हलेल डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.12.19 को रोशन लाल व अमन ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 देवराज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।