Crime Report on 21 Nov

 

आबकारी अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 149/19 दिनाँक 20.11.2019 अधीन धारा 39(1) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना वी.एस.कलौनी सुन्दरनगर में प्रभारी थाना/उ.नि. प्रकाश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम शकराह में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राम पाल सपुत्र श्री बनारसी दास निवासी गाँव व डाकघर चाँबी, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर से 01 बोतल अंग्रेजी शराब व 17 बोतलें देशी शराब बरामद की । प्रभारी थाना/उ.नि. प्रकाश चन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

विशेष अभियान:- 

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराब की रोकथाम (Prevention of drug abuse and alcoholism):-

युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए एवं जागरुक करने के लिए जिला पुलिस मण्डी द्वारा 30 दिन का एक विशेष अभियान (15.11.2019 से 15.12.2019) Prevention of drug abuse and alcoholism चलाया जा रहा, जिसके अन्तर्गत आमजन को  जागरुक करने के लिए पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी स्कूल, कालेज, ITI संस्थान, पंचायत घरों, बाजार में भ्रमण कर नशे के दुष्प्रभाव पर संदेश दे रहे हैँ । इसके अतिरिक्त Drug Free Himachal App   डाउनलोड करने के लिए भी मण्डी पुलिस द्वारा आम जन को प्रेरित किया जा रहा है,  ताकि लोग ऐसे नशा तस्करों की जानकारी Android Application के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुँचाये जो नशे का अबैध कारोबार करते  हैं ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *