आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 131/19 दिनांक 22.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्द्वाड़ा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम धुरखडी में मौजूद था तो रणजीत सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी कोट तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 58 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 100/19 दिनांक 22.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सैंज बाजार में मौजूद था तो स्कूटर न0 (एच0पी033ई0-5252) की तलाशी करने पर भुपेन्द्र पाल सुपुत्र श्री कुन्दन लाल निवासी वाघा डाकघर सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 3750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद बरामद की । स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 169/19 दिनांक 22.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम तासली नाला में मौजूद था तो संजय कुमार सुपुत्र श्री शुभकरण सिंह निवासी लखरेहड़ डाकघर कूजा बल्ह तहसील सन्धोल जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 303 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 51,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 3700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।