आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 187/19 दिनांक 21.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चौंतड़ा बाजार में मौजूद था तो सुरजीत कुमार की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 बोतलें देसी शराब बरामद कीं । स0उ0नि0 कुलदीप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 171/19 दिनांक 21.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रशेहड़ में मौजूद था तो लश्करी राम सुपुत्र श्री साजू राम निवासी रसेहड़ डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 12 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 127/19 दिनांक 22.10.19 अधीन धारा 279, 337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुशल ठाकुर सुपुत्र श्री टेक चन्द निवासी जही डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.10.19 को जब शिकायतकर्ता अपने दोस्तों मयंक वअविनाश के साथ मोटर साईकिल न0(एच0पी031बी-8553) पर सवार होकर सुन्दरनगर की ओर जा रहे था तो धनोटू के पास उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक ने तेज रफ्तारी के कारण मोटर साईकिल पर से नियन्त्रण खो दिया तथा मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस कारण अविनाश की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 राजिन्द्र सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 271 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 47,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
पुलिस अधीक्षक
मण्डी जिला मण्डी