मारपीट का मामला
अभियोग संख्या 75/19 दिनांक 07.03.2019 अधीन धारा 325,323,504 भा.दं.सं. पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता सोम दत्त शर्मा निवासी कसारला, डाकघर रत्ती, तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनाँक 28.02.2019 को ललित कुमार सपुत्र श्री हेम सिंह ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी। यह अभियोग चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गई अन्तिम राय आने पर पंजीकृत किया गया है । उ.नि. नोख राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 25/19 दिनांक 08.03.2019 अधीन धारा 279 भा.दं.सं. पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता मुनीश कुमार सपुत्र श्री गौत्तम राम निवासी गाँव थरमण, डाकघर न्यूली, जिला कुल्लू की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 07.03.2019 समय 11.45 बजे रात काँगडा से गाड़ी नं. एच.पी. 66-8005 से वापिस घर आ रहा था तो मुकाम जोगणी माता मन्दिर के पास एक कार नं. एच.पी. 34 डी. -0582 कुल्लू की तरफ से तेज रफ़तारी से आई व शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी । मु.आ. योगेन्द्र पाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
अभियोग संख्या 76/19 दिनांक 07.03.2019 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता कैलाश शर्मा सपुत्र श्री मेहर चन्द निवासी गौड़, डाकघर रयूर,तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह सचिन कटवाल के साथ मोटरसाईकिल नं. एच.पी.33 बी -6788 से गलमा से रत्ती आ रहे थे तो एक बस नं. एच.पी. 33बी-4458 ने शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । स.उ.नि. राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 303 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 57,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 36,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।