मादक पदार्थ अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 366/18 दिनांक 24.12.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर, जिला मण्डी में निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.12.2018 समय करीब 12.05 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम बस स्टैंड मण्डी में मौजूद था तो मनोज कुमार सपुत्र श्री प्रेम सुख निवासी थनेडा मुहल्ला मण्डी, जिला मण्डी के कब्जा से 24.47 ग्राम हेरोइन बरामद की । स.उ.नि. राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 84/18 दिनांक12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.12.18 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जंजैहली बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर धनदेव सपुत्र श्री तुला राम निवासी तुंगाधार, डाकघर जंजैहली, तहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से 10 अंग्रेजी शराब व 12 बोतले बीयर की
बरामद की । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी थाना जंजैहली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । - अभियोग संख्या 133/18 दिनांक12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.12.18 समय करीब 4.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खलबूट में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गादास सपुत्र श्री लहालू राम निवासी गाँव खलबूट, डाकघर बथेरी, उप-तहसील कटौला जिला मण्डी के कब्जा से 4000 मिली लीटर अबैध शराब
बरामद की । स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । - अभियोग संख्या 134/18 दिनांक12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.12.18 समय करीब 4.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खलबूट में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर सरवण कुमार सपुत्र श्री श्याम चन्द निवासी नगयाण, डाकघर बथेरी, उप-तहसील कटौला जिला मण्डी के कब्जा से 5000 मिली लीटर अबैध शराब
बरामद की । स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । - अभियोग संख्या 330/18 दिनांक12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.12.18 समय करीब 5.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दिल्लू चौक में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर लेख राम सपुत्र श्री तुलसी राम निवासी गांव व डाकघर गागल, तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 3 बोतलें अबैध शराब
बरामद की । स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 308/18 दिनांक 23.12.2018 अधीन धारा 325, 323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता मेघा देवी पत्नी श्री बक्सी राम निवासी कोलनी, डाकघर ढलवाण, तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.12.2018 समय 6.30 बजे शाम ईश्वर दास सपुत्र श्री लेख राम , दौलत राम सपुत्र श्री ईश्वर दास, विशाल दास सपुत्र श्री रमेश व राजीव कुमार सपुत्र श्री किशन चन्द ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । उ.नि. लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 164/18 दिनांक 23.12.2018 अधीन धारा 451,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में जगदीश चन्द पुत्र श्री शैरू राम निवासी गांव लंगेहड डाकघर गियुन तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.12.2018 समय 5.00 बजे रवि कुमार पुत्र श्री जय सिंह गांव लंगेहड तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश कर उसके साथ व उसकी बेटी के साथ मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ.प्रमोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 122/18 दिनांक 23.12.2018 अधीन धारा 341, 323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नांडी देवी पत्नी श्री राजकुमार निवासी रतेहडी, डाकघर चच्योट, तहसील चच्योट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि ईन्द्रा देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ.श्याम लाल अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 182 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 34,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300 रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 1500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।