रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
- अभियोग संख्या 233/18 दिनांक 13.10.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति बबिता शर्मा पत्नी श्री कुलदीप शर्मा निवासी खुड़ला तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.18 को राम लाल , ज्ञान चन्द, पानो देवी व अन्जु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 234/18 दिनांक13.10.18 अधीन धारा 341,323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम लाल सुपुत्र श्री देव दत्ता निवासी खुड़ला तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.18 को बबिता शर्मा व कुलदीप शर्मा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 173/18 दिनांक 13.10.18 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रवि कुमार सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी मकरीडी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.10.18 को गांव कमेहड़ के पास तीन नामालुम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 कमलेश कुमार न0 53अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या242/18 दिनांक 14.10.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेष पाल शर्मा सुपुत्र स्वर्गीय श्री निक्का राम निवासी कोट डाकघर हैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.18 को नागेश्वर व उसके दोस्त ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 हरि सिंह न0 407 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे है
ले भागने या भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 13.10.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.18 से शिकायतकर्ता की बेटी घर नही आई तथा उसे सन्देह है कि नरेश कुमार सुपुत्र श्री हेत राम निवासी काहनू डाकघर बलिन्डी शिकायतकर्ता की बेटी को भगा ले गया है । स0उ0नि0 साहिब सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर बाहन अधिनियम के अन्तर्गत 256 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 40,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।