CRIME REPORT ON 12 OCT.

 

 

  सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 114/18 दिनांक 11.10.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री वीर सिंह सुपुत्र श्री देवी राम निवासी औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.10.18 को  जब  शिकायतकर्ता  मोटर साईकिल न0 एच0पी0-34सी0-3075 पर सवार  होकर  जा रहा था तो टकोली के पास एक कार न0 एच0पी0-65ए0-0987 तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । उ0नि0 यश पाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आपराधिक अतिचार , मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 266/18 दिनांक 11.10.18 अधीन धारा 447, 323, 504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलबीर सिंह सुपुत्र श्री गुरध्यान सिंह निवासी लोहारडी डाकघर रन्धाड़ा तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.09.18  दीपाल सिंह, बलबन्त सिंह, लाभ सिंह व जगदीश चन्द ने शिकायतकर्ता की जमीन में घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 272 वाहनों के चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 31,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया हैं तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 7200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *