एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 226/18 दिनांक 06.10.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 विजय कुमार न0 886 अन्वेषणाधिकारी बिशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम एच0आर0टी0सी0 बस स्टैण्ड सरकाघाट में मौजूद था तो मुख्तयार सिंह उर्फ बन्टी सुपुत्र मुहाल सिंह निवासी टटीह डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0व उम्र 32 साल के कब्जा 259 ग्राम चरस बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 95/18 दिनांक 06.10.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गनाई चौक पर मौजूद था तो उन्होने धनी राम सुपुत्र श्रीमति चिन्ता देवी निवासी डुगरैण डाकघर कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 36 बोतलें देसी शराब, 24 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 133/18 दिनांक 07.10.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रिखी राम सुपुत्र स्वर्गीय श्री निरंजन सिंह निवासी चासवाल डाकघर सजाऔपिपलू सब-तहसील टिहरा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.18 को सोनू कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री जगदीश सिंह निवासी निवासी चासवाल डाकघर सजाऔपिपलू सब-तहसील टिहरा जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 148/18 दिनांक 06.10.18 अधीन धारा 341, 232, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सावित्री देवी पत्नी श्री कृपा राम निवासी सरसन तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 06.10.18 को द्रौपदी देवी पत्नी श्री काकू राम निवासी खाडून ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 रणजीत सिंह न0 71अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 261/18 दिनांक 07.10.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसके भतीजे विशाल कुमार सुपुत्र श्री सोहन सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 293 वाहनों के चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 44,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनिमय के अन्तर्गत 14 चालान व 1400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।