ले भागना या भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 168/18 दिनाँक 04.10.2018 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. थाना जोगिन्द्रनगर में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 1.10.2018 से उसकी भतीजी घर से गायब है । स.उ.नि. अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
मारपीट,गृहअतिचार, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 225/18 दिनाँक 04.10.2018 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा.दं.सं. थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता बसंत सिंह सपुत्र श्री लक्षमण राम निवासी गाँव कटोह, डाकघर त्रिफालघाट , तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी (हि. प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.09.2018 को ईन्द्र सिंह व उसके पुत्र प्रवीण कुमार और परमजीत निवासी कटोह ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीटव गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु.आ. चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैँ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 363 चालान व
उल्लंघनकर्ताओं से 39,700/-रुपये बसूल किये हैं तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व 1500/- रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 7200 रुपये जुर्माना बसूल किया हैं ।