सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 278/18 दिनांक 05.09.2018 अधीन धारा 279,337,304 (ए) भा.दं.सं. पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योग राज सपुत्र श्री जय देव निवासी सुतला, डाकघर कंमाद, तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की दिनाँक 05.09.2018 समय करीब 1.30 बजे यह अपने दोस्तों के साथ भडयाल से सौली खड्ड की तरफ जा रहा था तो मोटर साईकिल नं. एच.पी.33 ई-4933 सौली खड्ड के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें शिकायतकर्ता, संजय कुमार व देवेन्द्र कुमार को चोटें आई है तथा मोटर साईकिल चालक पवन कुमार सपुत्र श्री सोहन सिंह की क्षेत्रिय अस्पताल मण्डी में मृत्यु हो गई है । स.उ.नि. गोपाल अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 173 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 20,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान 1200/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान किये हैं ।