आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या105/18 दिनांक 29.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम जीरो चौक बालीचौकी में मौजूद था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी पाली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी के कब्जा से 180 मि0ली0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 203/18दिनांक 29.08.18 अधीन धारा 498(ए0),342, 323,व506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में श्रीमति प्रियंका पत्नी श्री माजिद मोहम्मद निवाली नगला डाकघर फतेहपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के पति, सास व ससुर दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक रुप से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 270/18 दिनांक 29.08.18 अधीन धारा 341, 342, 323,504,506, 34 भा0द0स0पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अंशुल सेन सुपुत्र श्री नवीन सेन निवासी भराड़ी डाकघर चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.08.18 राजा व दिक्षु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 यशपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 227 चालान व उल्लंघनकर्ताओ से 24,100/- रुपये जर्माना तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600 रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।