आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 243/18 दिनाँक 06.08.2018 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम स.उ.नि. किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना सदर जिला मण्डी हुआ कि दिनाँक 06.08.2018 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो कर्म चन्द सपुत्र श्री पंकु राम निवासी नेला तहसील सदर जिला मण्डी कि करियाना की दुकान नेला से 24 बोतलें देशी शराब बरामद की । स.उ.नि. किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला
- अभियोग संख्या 185/18 दिनांक 07.08.18 अधीन धारा 341, 323, 504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती रीना देवी पत्नि श्री शशिपाल निवासी गाँव बलयाना, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.07.2018 समय करीब 7.15 बजे शाम अंजना कुमारी पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी गाँव बलयाना, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विजय कुमार न. 866 पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 186/18 दिनांक 07.08.18 अधीन धारा 452, 323, 504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती तारा देवी पत्नि श्री ओम प्रकाश निवासी गाँव तरांगला, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के बडे पुत्र रंजीत के ससुर व ससुर के भाई ने शिकायतकर्ता के घर में आकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विजय कुमार न. 866 पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 90/18 दिनांक 07.08.18 अधीन धारा 341, 323, 504,506, भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती लीला देवी ग्राम पंचायत प्रधान खलवाहन की कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 06.08.2018 जब वह पंचायत भवन में एक मिटिंग में थी तो उप प्रधान ग्राम पंचायत खलवाहन भूमे राम ने उसके साथ मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न. 912 पुलिस थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । सड़क दुर्घटना का मामलाअभियोग संख्या 207/18 दिनांक 06.08.18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में श्री महेशवर सिंह सपुत्र श्री कर्म दास निवासी गाँव दरवेड, डाकघर रजवाडी , तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 06.08.2018 समय करीब 11.30 बजे दिन जीप नं. एच.पी.33-9264 (T) डारु –रा- नाला सडक से नीचे गिर गई जिससे 6 लोगों को चोटें आई हैं । स.उ.नि. बालक राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मासिक संयुक्त सलाहकार समिति –एवं अपराध समीक्षा बैठक:-
आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव चन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी , श्री भूपेन्द्र सिंह कंवर अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल उप.पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय), श्री मदन काँत शर्मा एस0डी0पी0ओ0 पधर, श्री तरण जीत सिंह एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर, श्री चन्द्रपाल एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, श्री अरुण कुमार मोदी एस0डी0पी0ओ0 करसोग तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 52 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।
बैठक के आरम्भ में पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी पर्यावेक्षक अधिकारियों व थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के आदेश दिये ताकि युवा पीढ़ी को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके व लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण के दौरान वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी ताकि घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की । अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को आदेश दिये की बाहरी राज्यों से आए मजदूरों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें ।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर, शराब पीकर गाडी चलाने वालों, overloading, गाडी चलाते हुए मोबाईल फोन को प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिये गये । जिला में 01.08.2018 से 31.08.2018 तक गुमशुदा व्यक्तियों को खोचने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस सन्दर्भ में सभी को निर्देश दिये गए की अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायें ।
मण्डी जिला में शीघ्र ही अपातकाल के लिए 112 नम्बर (National Emergency Response System) शुरु किया जा रहा है जिसके लिए सभी थानों के वाहनो में Mobile Data Terminal लगा दिए गये हैं । इसके अतिरिक्त जिला में नशा निवारण समिति के गठन की समीक्षा व समिति की बैठकें आयोजित करने के भी आवश्यक निर्देश दिये गये ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो मे मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 180 वाहनो के चालान व उल्लघनकर्ताओं से 22,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।