गृह-अतिचार का मामला
अभियोग संख्या 74/18 दिनांक 02.07.18 अधीन धारा 447, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चरण सिंह रेंज अधिकारी डाहर की शिकायतकर्ता पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 01.07.18 को जब यह अन्य वन-कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम शलाड़नाला मे मौजुद था तो पाया कि ग्रामं पंचायत माणी के गांववासियों ने वन-विभाग की अनुमति के विना वन-भूमि में श्मशानघाट का निर्माण कर दिया । स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 75/18 दिनांक 03.07.18 अधीन धारा 323, 341, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मंगत राम सुपुत्र श्री नारायण निवासी सुखड़ डाकघर गाडागुसैणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायतकर्ता पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक02.07.18 को जगदीश चन्द सुपुत्र श्री भूप सिंह निवासी सुखड़ डाकघर गाड़ागुसैणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 107/18दिनांक 02.07.18अधीन धारा 341, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चेत राम सुपुत्र श्री रोडु निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.18 को भगत सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विनोद कुमार न0 18 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 171/18 दिनांक 02.07.18 अधीन धारा 341, 323, 447, 506 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रीना देवी पत्नी श्री नरेन्द्र कुमार निवासी मलथार डाकघर रत्ती जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.18 को बलवील सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 टेक चन्द न0 902 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
बल्बा व मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या112/18 दिनांक03.07.18 अधीन धारा 147,323 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र सिंह प्रधान ए0बी0वी0पी0 युनिट करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक03.07.18 को जब संजय कुमार, दलीप सिंह, पंकज कुमार और खेम सिंह सरकारी डिग्री कालेज में मौजूद थे तो एस0एफ0 आई0 कार्यकर्ता कुलदीप, रोहित, तेजेन्द्र सन्तोष, अनिल, कल्पना और प्रिया वहा पर आये और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 पुष्प देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 113/18 दिनांक 03.07.18 अधीन धारा 147, 323, 509 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप कुमार प्रधान एस0एफ0आई0 युनिट करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक03.07.18 को जब कल्पना और रोहित सरकारी डिग्री कालेज में मौजूद थे तो ए0बी0वी0पी0 के कार्यकर्ता दलीप, पंकज व संजय अन्य कार्यकर्ताओ के साथ वहा पर आये और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 183 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 32,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है