आबकारी अधिनियम का मामला
- अभियोग संख्या न0 79/18 दिनांक 05.018 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 / प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा बलबीर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.05.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम पाँगणा बाजार में मौजूद था तो दिवान चन्द सुपुत्र श्री राम बहादुर निवासी पाँगणा तहसील करसोग जिला मण्डी जो बस स्टैंड पाँगणा की तरफ ले आ रहा था के कब्जे से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । स0उ0नि0 बलबीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या न0 34/18 दिनांक 05.018 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 मोहन जोशी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.05.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम मझखल में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर रुप सिंह सुपुत्र श्री देवी राम निवासी तौनत,डाकघर जरोल, तहसील थुनाग , जिला मण्डी जो कि अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है की दुकान से दौराने चैकिंग 10 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । स0 उ0 नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।
गृहअतिचार, मारपीट, गाली गलौच का मामला :-
अभियोग संख्या 50/18 दिनांक 03.05.2018 अधीन धारा 451, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता श्रीमती रेखा देवी पत्नी श्री विनोद कुमार निवासी बालू , डाकघर व तहसील संधोल,जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.05.2018 को समय करीब 10 बजे रात शिकायतकर्ता का जेठ उसके घर के अन्दर आया व इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की । मु.आ. अश्वनी कुमार नं.76 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी संधोल मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
विधिविरुद्ध जमाव का मामला
अभियोग संख्या 132/18 दिनांक 03.05.2018 अधीन धारा 143 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में मु. आ. संजीव कुमार नं. 886 के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ है की दिनाँक 02.05.2018 को वह आरक्षी रविकान्त नं0 499 के साथ कानून व्यवस्था डियूटी उपस्थित था तो दीपक शर्मा, चम्पा ठाकुर, अलकन्दा हाण्डा , चन्द्रशेखर व अन्य लोगों द्वारा साँई स्वीट दुकान के पास बल पूर्वक बिना अनुमति के एकत्रित हुए व पुतला जलाकर सरकार, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने शुरु कर दिये । उ.नि रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 211 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 30,600/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 7 चालान व 700/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।