रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
अभियोग संख्या न0 48/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में श्री मति सबनम खातुमा पत्नी श्री माजिद खान गांव भड़ियार डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29.04.18 को समय करीब 9.45 बजे शाम प्रभी बीबी व शारदा बीबी ने उसका रास्ता रोकरप उसके साथ मारपीट करी । स0उ0नि0 गुलशन कुमार अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
अभियोग संख्या न0 49/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सोहन सिंह सुपुत्र भगत राम गांव रिछली डाकघर धवाली तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30.04.18 को समय करीब 6 बजे शाम भागीरथ सुपुत्र श्री जय सिंह गांव रिछली डाकघर धवाली तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी । स0उ0नि0 गुलशन कुमार अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
अभियोग संख्या न0 95/18 दिनांक 01.05.18 अधीन धारा 341,323,504, भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरि सिंह सुपुत्र लच्छु राम गांव व डाकघर सरकोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30.04.18 को समय करीब 9 बजे रात दिनेश कुमार सुपुत्र पोशु राम ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या न0 99/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0 आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.04.18 को अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्र सिंह सुपुत्र श्री गरजा राम गांव धवाली डाकघर चुरड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) अबैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिससे दौराने चैकिंग 144 बोतल देशी शराब बरामद की । मु0 आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।
अभियोग संख्या न0 91/18 दिनांक 01.05.18अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.04.18 को अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम चौक में मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अंमृता देवी पत्नी देशराज गांव चौक डाकघर देवब्राड़ता जिला मण्डी (हि0 प्र0) अबैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिसकी दुकान पर दौराने चैकिंग 04 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।
अपहरण का मामला
अभियोग संख्या न0 32/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना जन्जैहली मे एक शिकायतकर्ता निवासी काण्डीधार जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.04.18 को वह और उसकी पत्नी गांव कांव एक समारोह को गये हुये थे। जब वह वापिस घर आये तो उनकी बेटी घर पर मौजूद न थी। उन्होने इसकी काफी तलाश की । उन्हे सन्देह है कि चुन्नी लाल सुपुत्र केशव राम गांव नारोल डाकघर कांव तहसील करसोग जिला मण्डी ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जन्जैहली मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।
अभियोग संख्या न0 90/18 दिनांक 01/05/18 अधीन धारा 363, 366 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी गांव रसेहड़ की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 30.04.18 को उसकी बेटी का सोमदत सुपुत्र बाली राम गांव खालतु ने अपहरण कर लिया है । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति क्रुरता का मामला
अभियोग संख्या न0 92/18 दिनांक 01/05/18 अधीन धारा 498(ए) , 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता श्री मति आसमीन पत्नी श्री राजपाल गांव जंजैहल डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के पति ने शादी के एक महीने बाद उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया । दिनांक 30.04.18 को इसके पति ने इसे तीन बार तलाक कहा। स0 उ0नि0 राज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं .
अनाधिकृत गृह-प्रवेश का मामला
अभियोग संख्या न0 88/18 दिनांक 30.04.18 अधीन धारा 451, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति मीना कुमारी पत्नी स्वर्गीय श्री प्रकाश चन्द गांव व डाकघर बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29.04.2018 को जब य़ह अपने बेटे के साथ घर पर थी तो सुरेन्द्र कुमार निवासी कसमैला इसके घर में प्रवेश किया व इसको जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
रोड़ हादसे का मामला
अभियोग संख्या न0 89/18 दिनांक 30.04.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गज्जन सिह सुपुत्र श्री स्गलिया राम गांव जुकैण डाकघर नवाही त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब वह चिडरिस्सा से एक समारोह से वापिस गाडी न0 एच0पी- 65-0280 से वापिस आ रहा था जिसमे 10/12 व्यक्ति सवार थे । तो गाडी के ड्राईवर प्रवीण कुमार सुपुत्र श्री जीवन लाल गांव रोपडु ने तेज गति के कारण गाडी के ऊपर से नियन्त्रण खो दिया और गाडी को गिरा दिया । मु0 आ0 कमल कान्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 206 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 49,100/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 2 चालान व 300/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 3 चालान व 600/- रुपये वसूल किया गया है ।