आबकारी अधिनियम के मामलेः-
- अभियोग संख्या 59/18 दिनाक 05.04.2018 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 दलजीत सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.04.2018 को समय करीब 07.35 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम लोअर बैहली के पास गस्त पर मौजूद थे तो उसी समय एक व्यक्ति तरसेम सिह सपुत्र श्री हजारा सिह हाल निवासी गांव धनोटु, डा0 महादेव, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 3000 एम0एल0 नाजायज शराब बरामद की । स0उ0नि0 दलजीत सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।
- अभियोग संख्या 81/18 दिनाक 05.04.2018 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.04.2018 को समय करीब 09.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त व नाकाबन्दी हेतू मुकाम बरोटी के पास मौजूद थे तो इन्होनो रत्तन लाल सपुत्र श्री चुहरु राम निवासी बरोटी, त0 सुन्दरनगर, जिला मण्डी के कब्जा से 4 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 40/18 दिनाक 05.04.2018 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी स0उ0नि0 धर्म सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.04.2018 को जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम सजाउपिपलू के पास गस्त व यातायात चैकिग हेतू मौजूद थे तो इन्होने अनिल कुमार सपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी गांव चौकी- बलद्वाड़ा, डा0 सजाउपिपलू, त0 धर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 562 एम0एल देशी शराब व 100 एम0एल0 अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 धर्म सिह अन्वषेणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोककर मारपीट व नुकसान रसानी के मामलेः-
- अभियोग संख्या 57/18 दिनाक 05.04.2018 अधीन धारा 3451, 323, 427 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री ललित कुमार सपुत्र श्री मतीधर, निवासी गांव व डा0 भनेरा, त0 करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.04.2018 को समय करीब 05.00 बजे शाम यह अपने घर जा रहा था व जब यह बारल के पास पंहुचा तो उसी समय ललित कुमार सपुत्र श्री हिरा सिह निवासी भनेरा, त0 करसोग ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा इसका मोबाईल भी तोड़ा । मु0आ0 यदोपति अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 58/18 दिनाक 05.04.2018 अधीन धारा 3451, 323, 427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री चन्द्रमणी सपुत्र श्री कपुरु राम निवासी सराहण, त0 करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.04.2018 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो बिहारी लाल, भगत राम, तोता राम व दिनेश कुमार ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की तथा इसके घर के गेट को तोड़ा । मु0आ0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 70/18 दिनाक 06.04.2018 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री राम देई पत्नी श्री चमन सिह निवासी गांव बैहना, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 06.04.2018 को समय करीब 08.15 बजे सुबह भौमा देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 रुप सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 71/18 दिनाक 06.04.2018 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री भौमा देवी पत्नी श्री हुकम चन्द निवासी गांव व डा0 बैहना, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 06.04.2018 को समय करीब 08.00 बजे सुबह जब यह अपने खेत से घर वापिस आ रही थी तो राम देई ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
सरकारी कर्मचारी के साथ दौराने डियुटी मारपीट करने का मामलाः-
- अभियोग संख्या 63/18 दिनाक 06.04.2018 अधीन धारा 353, 332 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री रुप लाल सपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी भटेड़ा, त0 बलद्वाड़ा, जिला मण्डी व उम्र 57 साल हाल पम्प अटैण्डैन्ट आई0पी0एच0 सैक्सन समैला की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 06.04.2018 को जब यह अपनी डियुटी पर तैनात था तो नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री मुरली राम निवासी बड़ोन, त0 बलद्वाड़ा, जिला मण्डी ने इसके साथ दौराने डियुटी मारपीट की । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने का मामलाः-
- अभियोग संख्या 47/18 दिनाक 06.04.2018 अधीन धारा 174ए भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी स0उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि हरी सिह सपुत्र श्री रत्तन चन्द निवासी राह, डा0 नगवाईं, त0 औट, जिला मण्डी जिसे अभियोग संख्या 24/06 दिनाक 19.02.2006 अधीन धारा 324, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट में दिनांक 02.05.2012 को माननीय न्यायालय ने उदघोषित अपराधी घोषित किया था को गिरफतार किया गया । स0उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालानः-
- मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 189 चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 36,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 8 चालान व 900/- रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनियम के तहत 8 चालान तथा 9,000/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।