रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-
- अभियोग संख्या 32/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट शिकायत कर्ता श्री कृष्ण चन्द सपुत्र श्री लसकरी राम निवासी सरौर, त0 व थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि जब यह घर जा रहा था तो उसी समय रणजीत सिह सपुत्र सुखिया राम निवासी सरौर ने इसका रास्ता रोका, गाली गलौच किया तथा इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 जय सिह नं0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 33/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323,504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री रणजीत सिह सपुत्र श्री सुख राम निवासी सरौर त0 व थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि जब यह अपने घर जा रहा था तो उसी समय कृष्ण चन्द सपुत्र श्री लसकरी राम व पन्नो देवी पत्नी कृष्ण चन्द निवासी सरौरी ने इसका रास्ता रोका व गाली गलौच किया तथा इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 सुख देव राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 27/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री शम्मी कुमार सपुत्र श्री केशव राम निवासी गांव व डा0 कमलाह, त0 व थाना धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 07.00 बजे शाम शिव पाल व हरी सिह निवासी कमलाह ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट तथा गाली गलौच किया । स0उ0नि0 बलजीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 48/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति मुंजरा पत्नी श्री चन्दु निवासी गांव कसारवा, डा0 बुदाना जिला मुज़फरनगर उत्तर प्रदेश हाल मजदूर साई ब्रिक्स भट्ट भौर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 07.00 बजे शाम दो अज्ञात व्यक्तियों ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 35/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर शिकायत कर्ता श्री सतीश कुमार सपुत्र श्री टेक सिह निवासी गांव सेरी वार्ड नं0 05 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.02.2018 को समय करीब 12.45 बजे दिन जब यह अपने चचेरे भाई के साथ दोपहर का खाना खाने के लिये पी0डब्ल्यु0डी0 की कैन्टीन में गये तो व खाना खाने के बाद जब ये बाहर आए तो पंकु व सुनील वहां आए और इसके साथ मारपीट की तथा गाली गलौच किया । मु0आ0 कमलेश कुमार नं0 53 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
सड़क हादसे के मामलेः-
- अभियोग संख्या 34/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर शिकायत कर्ता श्री पुष्प राज सपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी गांव लुणापाणी, डा0 गुम्मा, त0 व थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपने घर लुणापाणी में मौजूद था तो उसी समय एक ट्रक नं0 एच0पी0 40-2655 ने एक स्कूटर नं0 एच0पी0 29ए-6627 को टक्कर मारी जिससे स्कूटर पर बैठे दोनों व्यक्ति घायल हो गये । ट्रक चालक मौका पर ट्रक छोड़कर भाग गया । नि0संजीव कुमार थाना प्रभारी जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 60/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मु0आ0 निर्मल सिह नं0 45 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 04.35 बजे बिन्द्रामणी के पास दो गाड़ियां एच0पी033सी-7698 और एच0पी0 33-2800 की तेज रफ्तार व गफलत से आपस में टक्कर हो गई है । मु0आ0 निर्मल सिंह नं0 45 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 23/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 279, 304ए भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री प्रदीप कुमार सपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी टांडु त0 सदर जिला कुल्लू हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 10.00 बजे रात जब यह कोटरोपी से काम करके मोटर साईकल पर घर वापिस आ रहा था इसके साथ अन्य मोटर साईकल पर इसका भाई संजय कुमार व इसका चचेरा भाई मनोज कुमार भी आ रहे थे । जब ये कोटरोपी के पास पंहुचे तो इसका चचेरा भाई संजय कुमार जो कि मोटरसाईकल चला रहा था अचानक मोटर साईकल से नियत्रंण खो बैठा और मोटर साईकल सड़क से निचे गिर गया । जिस पर इसने अपने भाई व चचेरे भाई को मौका से घायल अवस्था में इलाज हेतू जैड0एच0 मण्डी ले आया । इलाज के दौरान इसके एक भाई की मौत हो गई । मु0आ0 रुप लाल नं0 56 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
धोखा धड़ी का मामलाः-
- अभियोग संख्या 25/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलौनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री सुभम गुप्ता सपुत्र श्री राज कुमार गुप्ता निवासी मकान नं0 28 वार्ड नं0 11 पुराना बाजार त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 06/07.02.2018 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके खाते से 42,492/- रुपये निकाले । मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
जाल साजी का मामलाः-
- अभियोग संख्या 45/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 489 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री अंकित चौधरी प्रभारी पी0एन0बी0 शाखा नेरचौक जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 18.02.2018 को पी0एन0बी0 शाखा नेरचौक में एक व्यक्ति निधी सिहं निवासी मंदलोग डा0 रन्धारा थाना सदर ने खाता संख्या 21900101442905 में 500 के 33 (कुल 16,500/-) नकली नोट जमा करवाए । मु0आ0 टेक सिह नं0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
सूचनार्थः
- पुलिस लाईन मण्डी में दिनाक 27.02.2018 को मोक्ष मीडिया सर्विसिज व मैक्स अस्पताल मोहाली चण्डीगढ़ के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल्हे तथा घुटने, इन्टरनल मैडिसन तथा हृदय रोग विशेषज्ञ इस शिविर में उपलब्ध रहेंगें व लोगों का चैकअप करेगें । इस शिविर में पुलिस विभाग के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य व अन्य लोग भी अपना चैकअप करवा सकते है । यह शिविर मोक्ष मीडिया के विमल शर्मा व मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है । सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि इस शिविर का लाभ उठायें।
चालानः-
- मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 136 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 20,400/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600/- रुपये जुर्माना तथा माईनिंग एक्ट के अन्तर्गत 2 चालान व 12,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।