बलात्कार व जान से मारने की धमकी का मामलाः-
- अभियोग संख्या 20/18 दिनाक 20.02.2018 अधीन धारा 376, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी एक महिला शिकायत कर्ता निवासी पधर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.02.2018 को समय करीब 11.30 बजे रात जब यह पेशाब करने के लिये निकली तो उसी समय एक व्यक्ति वहां पर आया व इसके साथ जबरदस्ती करके इसका बलात्कार किया तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0/थाना प्रभारी पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
गृह अतिचार, मारपीट व गाली गलौच का मामलाः-
- अभियोग संख्या 59/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 452, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री कुलभूषण सपुत्र स्व0 श्री हरीष कुमार निवासी नेला, डा0 दुदर, त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.02.2018 को समय करीब 10.30 बजे रात जब यह अपने बड़े भाई हुकम चन्द के साथ मण्डी से अपने घर नेला जा रहा था तो इसने देखा की इसका चचेरा भाई इसके नौकर को उसके कमरे में जाकर मार रहा था तथा गाली गलौच कर रहा था तथा मारपीट करने के बाद जाते जाते इसे जान से मारने की धमकी भी दी । मु0आ0 संजीव कुमार नं0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामलेः–
- अभियोग संख्या 58/18 दिनाक 20.02.2018 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री लक्की ठाकुर सपुत्र श्री चमारु राम निवासी गांव बैरु डा0 तुलाह त0 लडभड़ोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.02.2018 को समय करीब 02.00 बजे दिन जब यह राजकीय महाविद्यालय मण्डी की कैन्टीन मे मौजूद था तो उसी समय हरनाम सपुत्र श्री सुन्दर सिह निवासी मेहणी, डा0 घ्राण जिला मण्डी वहां आया व शिकायत कर्ता व इसके मित्र के साथ मारपीट की । जिससे शिकायत कर्ता को चोटें आई है । मु0आ0 अनिल कुमार नं0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 57/18 दिनाक 20.02.2018 अधीन धारा 147, 149, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री हरनाम सिह सपुत्र श्री सुरेन्द्र सिह निवासी मेहणी डा0 घ्राण त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.02.2018 को समय करीब 02.15 बजे दिन जब यह अपने मित्र मनभूषण निवासी बैहना के साथ राजकीय महाविद्यालय मण्डी के कैम्पस में मौजूद था तो उसी समय ए0बी0वी0पी0 के 10/15 सदस्य जिसमें संजय कपूर, पुष्पेन्द्र, विकाश, नीजू और गौरव चौधरी भी शामिल थे आए व शिकायत कर्ता व इसके मित्र को हथियारों से व हाथों से मारपीट की जिससे शिकायत कर्ता व इसका मित्र घायल हो गया । इस अभियोग का अन्वेषण मु0आ0 मुकेश पाठक नं0 904 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 43/18 दिनाक 20.02.2018 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता नागेन्द्र पाल सपुत्र श्री सूरत नायक निवासी भौर, डा0 कनैड, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.02.2018 को समय करीब 09.00 बजे शाम जब यह निशान्त गैस्ट हाउस में शादी में मौजूद था तो उसी समय अन्य दो लड़के वहां पर आए व इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 टेक चन्द नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
सड़क हादसे के मामलेः-
- अभियोग संख्या 24/18 दिनाक 20.02.2018 अधीन धारा 279 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लॉनी में शिकायत कर्ता श्री सन्तोष कुमार सपुत्र श्री मुनिष कुमार निवासी सिलाग, डा0 पाली, त0 पधर जिला मण्डी ने दर्ज करवाया है कि जब यह बिलासपुर से अपनी टैक्सी एच0पी0 01एम-2727 में अन्य दो व्यक्तियों के साथ आ रहा था जब यह एन0एच021 सुन्दरनगर के पास महक ढाबा के पास पंहुचा तो अक अन्य कार चालक कार नं0 एच0पी031ए-0606 लिंक रोड़ धनोटु सब्जी मण्डी की तरफ से तेज रफतारी व लापरवाही से आया व शिकायत कर्ता की टैक्सी को टक्कर मारी व टक्कर मारने के बाद मौका से भाग गया । मु0आ0 विनोद कुमार नं0 18 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 21/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 279, 304ए भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री मुकेश शर्मा सपुत्र श्री मेहर चन्द राम निवासी गांव धारा, डा0 गड़सा, त0 भून्तर जिला कुल्लू की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इसके पिता कसमले की जड़े खरीदने का काम करते है और आज कल सिल्हबुधानी में काम कर रहे है। दिनाक 20.02.2018 को समय करीब 4.00 बजे शाम जब इसके पिता सिल्हबुधानी में काम करने जा रहे थे तो सिल्हबुधानी के पास उन्होने देखा की एक टिप्पर रोड़ से निचे गिरा हुआ है जिस पर इन्होने टिप्पर चालक व एक अन्य व्यक्ति को टिप्पर से निकाला व एक कार में इलाज हेतू जोगिन्द्र अस्पताल ले गये । अस्पताल पंहुचने तक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । मु0आ0 चमन लाल नं0 867 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 22/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 279, 337, 304ए भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर शिकायत कर्ता श्री कर्म सिह सपुत्र श्री भोदकू राम निवासी गांव टिकन, डा0 थल्टुखोड, त0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 03.00 बजे सुबह जब यह अपने घर में सोया हुआ था तो इसके घर के पास सड़क के पास बहुत जोर से चिलाने की आवाज आई । जिस पर यह बाहर गया तो देखा कि एक कार सड़क से निचे गिर गई थी, जब यह कार के पास पंहुचा तो एक व्यक्ति जिसका नाम धर्म चन्द सपुत्र श्री नानक चन्द निवासी बुलांग, डा0 सुधार, त0 पधर जिला मण्डी वहां पर मृत पड़ा हुआ था तथा एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम संजय कुमार सपुत्र श्री प्रेम सिह निवासी बुलांग, त0 पधर जिला मण्डी घायल अवस्था में था । स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालानः-
- मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 347 चालान किये तथा उलंघन कर्ताओं से 47,000/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना तथा माईनिंग एक्ट के अन्तर्गत 1 चालान व 7,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।