प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 28.03.2018

 

घरेलू हिंसा, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 18/18 दिनाक 28.03.2018 अधीन धारा 498ए, 323, 504, 506 भा0द0सं0 महिला पुलिस थाना मण्डी जिला मण्डी एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इसके पति ने इसके साथ दिनाक 25.03.2018 को समय करीब 11.00 बजे रात शिकायत कर्ता के साथ मारपीट व गाली गलौच किया तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

एन0डी0पी0एस0 अधीनिमय का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 98/18 दिनाक 27.03.2018 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मु0आ0 विशाल कन्वर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.03.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित विकटोरिया पुल के पास गस्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति हिरा लाल सपुत्र श्री नागू राम निवासी गांव व डा0 रोपा, त0 पधर, जिला मण्डी हाल किरायेदार मकान नं0 186/2, पुरानी मण्डी, मण्डी, जिला मण्डी से 54 ग्राम चरस बरामद की व नोटिस अधीन धारा 41(1) द0प्र0सं0 पर रिहा किया गया । मु0आ0 विशाल कन्वर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

फोन पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 76/18 दिनाक 28.03.2018 अधीन धारा 509, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी एक महिला की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है कि एक व्यक्ति ने इसके मोबाईल कॉल की तथा अश्लील गालीयां दी व किसी अन्य को बताने जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलाप्पड़ पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 65/18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री दिवेश भारद्वाज सपुत्र श्री भालचन्द्र भारद्वाज निवासी रेलवे फाटक जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.03.2018 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अपनी दुकान में मौजूद था तो उसी समय एक कार नं0 एच0पी0 74-1161 के चालक ने कार को गलत दिशा की तरफ मोड़ा उसी समय एक स्कूटर बहुत तेज रफ्तारी से आया व कार से टकरा गया । यह हादसा दोनो चालकों की लापरवाही से हुआ है । उ0नि0 केहर सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनिमय के तहत 193 चालान किये तथा 33,700/- रुपये जुर्माना तथा कोटपा अधिनिमय के तहत 8 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।