प्रैस विज्ञप्ति

                                                 

                          अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्री महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य मे आयोजित की  जाने वाली खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन मंडी पुलिस द्वारा जिला प्रशासन मण्डी के सहयोग से दिनांक 28.02.2024 से दिनांक 14.02.2024 तक किया जा रहा है । खेल प्रतिस्पर्धाओं मे वॉलीबाल, कुश्ती, बास्केटवाल, कबड्डी, हॉफ मैराथन, बाक्सिंग, रसाकस्सी (Tug of War) , बैडमिंटन, किक बॉक्सिंग, साईक्लिंग, शूटिंग तथा रंगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है । निम्नलिखित खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं  में भाग लेने हेतू केवल वही खिलाड़ी/ टीम पात्र होगें जिन्होनें प्रतिस्पर्धा से 48 घंटे पहले अपना पंजीकरण किया हो । खेल प्रतिस्पर्धाओं का पूर्ण विवरण इस प्रकार से है :-

क्रमांक खेल प्रतिस्पर्धा का नामखेल का स्तरउप समिति के संयोजक, सह संयोजक, सचिव तथा स्दस्यों के नामनामांकनखेल प्रतिस्पर्धा का दिनांक तथा समय मोबाईल नम्बर
 बास्केट वॉलराज्य स्तरीय (पुरुष एवं महिला)श्री सागर चन्द्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डीआयोजन संयोजक28.02.2024 to 01.03.2024 
श्री अशोक कुमारसह संयोजक94180-75719
श्री लतेश कुमारसदस्य98160-71720
स्री चमनसदस्य98576-00051
श्री सतिन्द्रसदस्य94184-50199
श्री सोनू कश्यपसदस्य 
 वॉलीवॉलराज्य स्तरीय व ग्रामीण स्तरीय (पुरुष एवं महिला)श्रीमति दिप्ती बैद्य  DYSSO जिला मण्डीआयोजन संयोजक11.03.2024 to 13.03.2024  94180-35353
श्री भगत सिंहसह संयोजक9816337640
श्री भवानी सिंहसदस्य9816054781
श्री रुप लालसदस्य 
श्री प्रकाश देवसदस्य
श्री भूपेन्द्र शर्मासदस्य 
श्री जितेन्द्र ठाकुरसदस्य 
 श्री एम.एल. ठाकुरसदस्य 
 श्री रमेश वालियासदस्य 
 कबड्डीराज्य स्तरीय व ग्रामीण स्तरीय (पुरुष एवं महिला)श्रीमति रीता शर्मा उप पुलिस अधीक्षकआयोजन संयोजक10.03.2024 to 12.03.2024   
श्री टेक चन्द शर्मासह संयोजक98160-25790
श्री नेत्र सिंहसदस्य70181-74202
श्री महेन्द्र कुमारसदस्य 
श्री प्रेम सिंह ठाकुरसदस्य94184-53645
श्री टेक चन्द ठाकुरसदस्य94180-13645
 कुश्ती पुरुष (ओपन),  महिला  जिला व राज्य स्तरीय  व  पुरुष (Below 19 व 21) जिला स्तरीयश्री दिनेश कुमार SDPO पधर तथा श्रीमति रश्मि शर्मा उप पुलिस अधीक्षक (P)आयोजन संयोजक13-03-2024 to 15-03-2024 
डॉ. संजय यादवसह संयोजक85808-04138
श्री चेत राम शर्मासदस्य94180-41323
श्री गांधी रामसदस्य89888-48637
श्री रत्तना रामसदस्य88941-41339
श्री स्वर्ण सिंहसदस्य85805-82282
श्री गुरदेव शर्मासदस्य94184-22758
श्री शेष रामसदस्य 
 रस्साकस्सी  ( Tug of War)जिला स्तरीय (पुरुष एवं महिला)श्रीमति दिप्ती बैद्य  DYSSO जिला मण्डीआयोजन संयोजक14.03.2024 to 15.03.202494180-35353
 श्री सुख देवी ADPEO जिला मण्डीसह संयोजक94593-32800
श्री राजेश कुमारसदस्य70183-18027
श्री चंचल ठाकुर.सदस्य94592-85000
 रंगोली तथा बच्चो के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमजिला स्तरीय (महिला)श्रीमति प्रोमिला गुलेरिया DLO जिला मण्डीआयोजन संयोजक09.03.2024 11am to 1 PM98570-65800
श्री प्रवीण कुमार ADPEO जिला मण्डीसह संयोजक94181-53695
श्री राजेश कुमारसदस्य70183-18027
श्री चंचल कुमार.सदस्य94592-85000
9 शूटिंगपुरुष 19 वर्ष से कम तथा पुरुष 21 वर्ष से कम राज्य स्तरीय एवं ओपनश्री दिनेश कुमार SDPO पधरआयोजन संयोजक09.03.2024 to 11.03.202493172-21007
श्री अजय लखनपालसह संयोजक98171-78006
श्री संजीव कुमारसदस्य 
श्री ईश्वर रोहलसदस्य 
श्री विजय कुमासदस्य 
श्री रविन्द्र सिंहसदस्य 
श्री राजेश सूदसदस्य 
10साईक्लिंगजिला स्तरीय पुरुष एवं महिलाश्री भारत भूषण SDPO सुन्दरनगर तथासंयोजक08.03.202493172-21008
श्री गौरवजीत सिंह IPS  (P)   
श्री सृजनसह संयोजक 72700-00710
11 बैडमिंटन  जिला स्तरीय (महिला एवं पुरुष)श्री मति भारती मोंगा NYK मण्डीसंयोजक10.03.2024 to 12.03.202498051-70411
 श्री विवेक हजारी सहसंयोजक 
 श्री दातुल चौहानसदस्य 
श्री नरेन्द्र राणासदस्य94180-22277
12 बॉक्सिंगजिला स्तरीय पुरुष एवं महिला श्री मति भारती मोंगा NYK मण्डीसंय़ोजक09.03.2024 to 11.03.202498051-70411
 श्री सुरेश चौधरी सहसंय़ोजक98167-33306
श्री नरेश कुमारसदस्य94184-90500
श्री विनोद कुमार  सदस्य94180-56815
श्री ईन्द्र सिंहसदस्य94181-84375
13किक बाक्सिंगराज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला श्री मति भारती मोंगा NYK मण्डीसंयोजक09.03.2024 to 10.03.202498051-70411
 श्री अनिल शर्मा DKA मण्डीसह-संयोजक70182-56770
 डा0 संजय कुमार यादवसदस्य98055-03781
 श्री किशन लालसदस्य98164-49242
 श्री हंसराजसदस्य98059-49256

CRIME REPORT

पिछले कल दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को मंडी पुलिस को यह सूचना मिली कि मंडी के एक होटल में दिल्ली  से दो व्यक्ति चि्ट्टा बेचने आए हुए हैं सूचना मिलने पर थाना मंडी की टीम ने होटल में जाकर रेड़ की तथा कमरे में दिल्ली का एक लड़का मृत्युजंय रोहिला उम्र 24 साल तथा गाजियाबाद का एक लड़का तनुज तोमर उम्र 28 साल व एक स्थानीय लड़का चन्द्रमणी उर्फ विक्की सुपुत्रगंगा राम गांवडाकघऱ बल्हाड़ा तहसील बल्द्वाड़ा जिलामण्डी उम्र 27 वर्ष पाए गए जो की चिट्टे व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ चिट्टे का लेनदेन कर रहे थे जिनसे कुल 9.02ग्राम चिट्टा  बरामद हुआ इनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. की धारा 21व 29 में मुकदमा दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे अदालत में पेश किया जा रहा है ।

* मंडी पंडोह नेशनल हाईवे आवश्यक सूचना *


उपरोक्त नेशनल हाईवे पर 6मील के पास मलबा हटाने के कार्य हेतु यह हिस्सा आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को 11:00 बजे सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक बंद रखा जाएगा।
इस दौरान कुल्लू से पंडोह आने वाले छोटे वाहनों के ट्रैफिक को पंडोह से चैलचौक होते हुए सुंदरनगर/नेरचौक की तरफ भेजा जाएगा तथा मंडी से कुल्लू वाया कटौला रोड भी छोटे वाहनों के आने जाने के लिए खुला रहेगा।
भारी वाहनों को एनएच पर ही इंतजार करना पड़ेगा।
-मंडी पुलिस.

*मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे आवश्यक सूचना*


जनसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि मंडी से कुल्लू के बीच में छ:मील पर नेशनल हाईवे को लगातार गिर रहे मलबे व चट्टानों से क्लियर करने के लिए कल दिनांक 9 अगस्त 2023 को 11:00 a.m. से लेकर 3:00 p.m. तक ट्रैफिक बंद रखा जाएगा ।इस दौरान कुल्लू से पंडोह आने वाले छोटे वाहनों के ट्रैफिक को पंडोह से चैलचौक होते हुए सुंदरनगर की तरफ भेजा जाएगा तथा मंडी से कुल्लू वाया कटौला रोड भी छोटे वाहनों के आने जाने के लिए खुला रहेगा।भारी वाहनों को एनएच पर ही इंतजार करना पड़ेगा।
-मंडी पुलिस

Crime Report

एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला

  1. दिनांक 03.08.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है । दिनांक 03.08.2023 को मु.आ. अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई पधर अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  कंधार में मौजूद था तो कार नम्बर HP 32A-6476 की तलाशी लेने पर कार चालक आंचल कुमार सुपुत्र श्री महन्तू राम गांव सारनू डाकघर व तहसील शाहपुर जिला कांगडा हि.प्र. के कब्जा से 1 किलो 989 ग्राम चरस बरामद की । जिस पर थाना में अभियोग अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया तथा मुकदमा में आरोपी को गिरफतार करके उपरोक्त कार न.HP 32A-6476 को कब्जा पुलिस में लिया गया । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
  • दिनांक 03.08.2023 को पुलिस थाना सदर मण्डी में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया है । दिनांक 03.08.2023 को मुख्य आरक्षी  प्रदीप कुमार न0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी  पुलिस टीम के साथ स्कोटी पुल पर मौजूद थे तो एक गुप्त सूचना के आधार पर उमा देवी पत्नी श्री अमित कुमार निवासी मकान न0 294/3, जेलरोड मण्डी हि.प्र. के घर की तलाशी लेने पर घर से 12.42 ग्राम हेरोईन व 2.75 ग्राम स्मैक बरामद की गई । आरोपियों उमा,अमीसा,अरुण भट्टी व अभिषेक के विरुद्व पुलिस थाना सदर में अभियोग अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । मुकदमा हजा में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Road Situation Report # District Mandi # dated 10th July 2023 report 9 AM :

1. Mandi Kullu National Highway closed due to landslides  between Mandi and Pandoh and near Thalout tunnel fourlane(left lane)  and flooding of fourlane(right lane) by river Beas at Dowada. Restoration work is unlikely to start due to continuous rain and continuous rock falling.

2. Mandi Kullu road via Katola Command is also closed due to landslides at  three places including Ghodafarm.

3. Mandi Joginder Nagar National Highway is OK.

4. MANDI BILASPUR NH IS OK.

जरूरी सूचना:-

क्योंकि 25 जून की रात को मंडी-पंडोह एनएच पर 6 मील में हुए लैंडस्लाइड के कारण गिरी हुई चटाने खतरनाक स्थिति में वहां पड़ी है जिन्हें हटाने का कार्य शुरू किया जाना है, अतः कल दिनांक 30. 6. 2023 को प्रातः 11:00 a.m. से 12:00 तक एनएच को इस स्थान पर 1 घंटे के लिए बंद किया जाएगा।………..मंडी पुलिस द्वारा जनहित में जारी।

Update and Advisory

मण्डी से पण्डोह के बीच पिछले कल बंद हुए राष्र्ट्रीय राजमार्ग को आज 4.50 बजे दिन को बहाल कर दिया गया है, परन्तु अभी यह राजमार्ग एकतरफा वाहनो के लिए ही बहाल हो सका है । दोनो तरफ कई किलोमीटर तक वाहन फंसे हुए हैं । सामान्य वाहनों की आवाजाही के लिए यह राजमार्ग रात को लगभग 9.30 बजे तक ही वहाल हो पायेगा। वाहनों को मण्डी से कुल्लू वाया कटौला बजौरा के लिए एकतरफा भेजा जा रहा है ताकि ट्रैफिक जाम की वजह से यह मार्ग बंद न हो जाये, क्योंकि इस मार्ग पर 15-20 जगह मलवा गिरा है जिसे आज नही हटाया जा सका है लेकिन एक तरफ (मण्डी से कटौला) के लिए कोई दिक्कत नही है । मण्डी से जोगिन्द्र नगर मार्ग सभी प्रकार के वाहनो की आवाजाही के लिए खुला है । अब पण्डोह से चैलचौक की तरफ गाडियों को भेजना बंद कर दिया गया है तथा सभी गाडियो को राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा पण्डोह से मण्डी भेजा जा रहा है ।

#Update

  1. NH between Mandi-Jogindernagar is through for vehicular traffic.
  2. NH between Mandi-Pandoh is blocked at 4 Miles and 7 Miles and likely to be opened after 02:00 pm only.
  3. Traffic (only LMVs) has been diverted via Chailchowk for to and fro journey towards kullu.
  4. The road to Kullu via Kataula-Kamand is blocked at many locations and likely to be opened after 02:00 pm only.
  5. The vehicular traffic beyond Mandi bus stand is allowed only for travelling towards Jogindernagar.
  6. HTV coming from Bilaspur side are not allowed beyond Nagchala.
    Please obey traffic rules and help us to maintain order.
    Mandi Police

सूचना:-

धनोटू से छोटी गाड़ियों को चैल चौक होते हुए पंडोह को भेजा जा सकता है क्योंकि आगे रोड बहाल हो चुका है केवल मंडी से आगे 4 मील तथा 7 मील के बीच एनएच बंद है।